नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ बवाल, शहर के पार्षद बटे दो खेमे में।

Patna Desk

 

भागलपुर नगर निगम हर समय विवादों के घेरे में रहते हैं कभी सफाई कर्मियों का विवाद तो कभी पार्षदों का तो कभी मेयर और उपमेयर का, आज भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला नगर निगम के बैठक भवन में, आज नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक थी नगर आयुक्त मेयर डिप्टी मेयर के साथ-साथ सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों का विकास के मुद्दे को लेकर बैठक में पहुंचे थे और जो प्रस्ताव सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित करनी थी उसपर विचार विमर्श हो रहा था इसी बीच जैसे ही नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों के बीच कहां की आप लोग इस प्रस्ताव को माने या ना माने यह प्रस्ताव भागलपुर के हित के लिए भागलपुर शहर के विकास के लिए बेहतर है इसे मैं परित करूंगा. …इसी बीच यह बात सुनते ही पार्षदों का खेमा दो गुटों में बट गया कुछ लोग बाहर निकल गए तो कुछ लोग वहीं मीटिंग हॉल में बैठे रहे वही बाहर निकले पार्षदों ने कहा यदि पार्षदों का सम्मान नहीं होगा पार्षदों की बात नहीं सुनी जाएगी तो यह कहीं से सही नहीं है नगर आयुक्त की यह मनमानी हम लोग नहीं चलने देंगे हम पार्षद अपमान सहने वाले नहीं हैं वहीं आक्रोशित पार्षदों ने यह भी कहा कि हम लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं और मेयर डिप्टी मेयर के रवैया से भी हमलोग नाखुश हैं।

वही भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त योगेश सागर ने कहा भागलपुर में 51 वार्ड है हम लोगों ने पूरे भागलपुर को 2 जॉन में आउटसोर्सिंग की व्यवस्था कराई थी हम लोगों के पास 108 परमानेंट मजदूर हैं एक से 13 वार्डों में स्वास्थ्य शाखा द्वारा कुछ प्रस्ताव लाया गया था जिसके लिए कुछ मजदूर को हम लोगों ने डेली बेसिस पर रखा इस प्रस्ताव में कुछ लोगों ने नाराजगी जताई जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ जनहित में भी यह ठीक नहीं है 19 पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन बाकी लोग दूसरे खेमे में बैठकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं यह शहर के विकास में रुकावट है। वही इस बात को लेकर भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा आज की बैठक में कल 20 पार्षद पहुंचे बाकी अनुपस्थित रहे बैठक के लिए वन थर्ड लोगों की उपस्थिति होनी चाहिए है जिसमें 17 लोगों की जरूरत थी लेकिन हम लोग मेयर उपमेयर मिलकर 22 लोग उपस्थित थे सबों ने सर्व सहमति से एजेंडा को पास किया अब अपना शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा कुछ पार्षद व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए विरोध भी करते दिखे जो सही नहीं है विरोध करने से शहर का विकास बाधित होगा इसलिए पार्षदों को मिलजुल कर काम करना चाहिए और अपने भागलपुर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ भागलपुर बनाना चाहिए।

Share This Article