भागलपुर नगर निगम आए दिन नए-नए विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है जिसमें कभी सफाई कर्मी तो कभी पार्षद तो कभी खुद मेयर और उप मेयर नगर निगम की उदासीनता पर विरोध जताते दिखते हैं ऐसा ही मामला नगर निगम में आज फिर देखने को मिला जहां नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी की उदासीनता पर महिला पार्षदों ने उन्हें चूड़ियां भेंट कर प्रतिरोध जाहिर किया, भागलपुर नगर निगम की महिला पार्षद के द्वारा वार्डों में सफाई नहीं होने को लेकर आज इसका विरोध स्वास्थ्य प्रभारी आदित्य जयसवाल के चेंबर में आकर किया। वही महिला पार्षदों के द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी को चूड़ी भेंट की है और कहा है कि अगर वह सफाई नहीं करा सकते तो चूड़ी पहन कर वह शहर में घूमे। दरअसल नगर निगम भागलपुर में सफाई का जिम्मा दो प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे कर दिया गया है। लेकिन वार्डों में सफाई ठीक से नहीं होने के कारण पार्षदों को लगातार आम जनता के द्वारा शिकायत की जाती है और जिसको लेकर आज पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा और नगर निगम कार्यालय में आकर पार्षदों के द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी के साथ जमकर नोकझोंक हुई। वही स्वास्थ्य प्रभारी को महिला पार्षदों के द्वारा चूड़ी भेंट की गई है। वही स्वास्थ्य प्रभारी का कहना है कि सामान रखने को लेकर विवाद हुआ है। पार्षद सामान अपने पास नहीं रखना चाहते जिससे एक समाजसेवी के यहां समान उनके द्वारा रखवाया जा रहा था। जिसका पार्षद विरोध कर रहे हैं। अब आगे कोई और व्यवस्था की जाएगी। सफाई को लेकर लगातार पार्षद हो या आम जनता सभी में आक्रोश का माहौल है। एक तरफ जहां डेंगू के डंक से शहर परेशान है। वहीं दूसरी तरफ गंदगी के अंबर के कारण लगातार आम लोगों के साथ-साथ पार्षदों का भी गुस्सा सामने आने लगा है।