भागलपुर नगर निगम ने एक विशेष पहल की गई है जिसमें शहर की 50 महिलाओं को टोटो रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण लाजपत पार्क के मैदान में प्रशिक्षक सुबोध ताती के द्वारा दिया जा रहा है जिससे वह अपने आप में संवल स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनेगी, गौरतलब हो कि इन 50 महिलाओं ने टोटो रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी गई है अब वह बहुत जल्द भागलपुर के हर वार्ड में सफाई कर्मियों के साथ नजर आएंगी, इस काम से महिलाओं में काफी आत्मनिर्भरता देखी जा रही है वही 50 महिलाओं को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक सुबोध ताती ने बताया कि सभी महिलाओं ने काफी ढंग से टोटो चलाने का प्रशिक्षण लिया अब वह बहुत जल्द शहर के हर वार्ड में टोटो चलाते हुए नजर आएंगी और महिलाएं अपने आप में इस कार्य से काफी खुश नजर आ रही है वही भागलपुर नया बाजार सखी चंद्र घाट की रहने वाली रजनी ने कहा कि यह सरकार की अच्छी योजना है इसमें महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इससे हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं हम लोगों ने प्रशिक्षण ले लिया है अब हम लोग जल्द सड़क पर उतरेंगे वहीं उन्होंने कहा कि घर के लोगों का काफी सपोर्ट है अब लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है।