पटना मे चंद घंटों की बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दि है।सैदपुर पंप हॉउस के मशीन खराबी के कारण जलजमाव की भयानक स्थिति बन गई है।नगर निगम आईसीएयू में मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो में मेघ गर्जन मध्यम से तेज बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है।पटना,अरवल ,भोजपुर ,गया ,बक्सर ,जमुई ,मुजफ्फरपुर ,नालंदा ,नवादा ,रोहतास ,सारण सहित वैशाली के कुछ इलाको में मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना।मौसम विभाग की लोगों से अपील की है की ग्रामीण खेतों से वर्षा के दौरान दूर रहें ।बिजली के खंभे और पेड़ो के निचे जाने से बचने की भी अपील की है।