NEWSPR LIVE
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): मतदान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसको लेकर नगर पंचायत हाटा, रामगढ़, कुदरा में फ्लैग मार्च भी निकाले गए। बता दे की सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार की देर शाम तक दलबल के साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की टीम शनिवार की देर शाम तक दल बल के साथ पहुंच गई है। साथ ही मतदान केंद्रों के अगल बगल पुलिस की चौकशी एवं गश्ती दल भी चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखेंगे। बता दें कि हटा नगर पंचायत में कुल 10582 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें महिला पुरुष एवं युवा शामिल है।
यहां चेयरमैन के 14 एवं उप चेयरमैन के 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला रविवार को अपने मतदान की संपन्न प्रक्रिया के दौरान 5576 पुरुष एवं 5006 महिला मतदाताओं के साथ 430 नए मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी चौकशी रखी है। कैमूर जिले के अधिकारियों की टीम लगातार दो दिनों से चहलकदमी कर रही है। शनिवार की दोपहर एसडीएम भभुआ, एसडीपीओ भभुआ सुनील कुमार सिंह चैनपुर चांद एवं भगवानपुर वीडियो के अलावे चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस की टीम चहल कदमी कर मतदान की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से बर्ताव फरमान भी जारी किया गया । हाटा ऑब्जर्वर सत्य प्रकाश पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बढ़ती जाएगी इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। नगर पंचायत हाटा में सभी बूथों पर पुलिस की चौकस नजर रहेगी साथ ही सीसीपी के आधा दर्जन सड़कों पर गश्त करेगी। बता दें कि नगर पंचायत हाटा में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं पोखरा मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र की संख्या प्रशासन ने दी है दिव्यांग व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए साथ में एक सहयोगी को ले जाने की विशेष छूट रहेगी।
कैमूर जिले के नगर पंचायत हाटा नगर पंचायत कुदरा एवं रामगढ़ के अलावे मोहनिया अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है वही प्रत्याशियों के जाड़े मौसम में भी पसीना देखी जा रही है तो कुछ प्रत्याशियों को तो रात की नींद भी हराम सी हो गई है।