नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा हरि झंडी दिखाकर हर वार्ड में स्टील डस्टबीन का हुआ शुभारंभ।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज: श्रावणी मेला के दसवें दिन नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,नगर सभापति राज कुमार गुड्डू,उप सभापति नीलम देवी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर हर वार्ड में सुखा कचड़ा, गिला कचड़ा का स्टील डस्टबीन हुआ शुभारंभ किया गया| इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उप सभापति नीलम ने मिडिया को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्ड में सुखा कचड़ा एंव गिला कचड़ा का स्टील डस्टबीन लगाया जाएगा| जिसका आज विधिवत उदघाटन किया गया है| जिससे श्रावणी मेला क्षेत्र सहित हर वार्ड में लोग सुखा कचड़ा एंव गिला कचड़ा स्टील डस्टबीन में फेंक सके| साथ ही कहा कि श्रावणी मेला को देखते हुए शहर में तीन सीफ्ट में सफाईकर्मी को लगाया गया है| जिससे श्रावणी मेला क्षेत्र स्वच्छ एंव सुंदर दिखे| साथ ही कहा कि शहर सहित वार्ड के नाले पर ढक्कन नहीं लगा है उसके लिए तैयारी की जा रही है| साथ ही एक सफाईकर्मी जो अच्छें कार्य करने पर उसे भी सम्मानित किया गया| और कहा कि नगर परिषद के द्वारा नाविक श्रावणी मेला में सहित अन्य दिनों अच्छे कार्य किए हैं उसे भी सम्मानित किया जाएगा| इस दौरान नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, नगर परिषद के कर्मी क्रांति कुमारी, शिला कुमारी,सुभाष कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार,रंजीत यादव, सहित इत्यादि कर्मचारी मौजूद थे|

Share This Article