नदी के पास शौच के दौरान चार बच्चे डूबे, तीन को लोगों ने बचाया, लेकिन एक…

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदाः मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ी पर के सोएवा नदी में 4 बच्चे डूब गए। गनिमत यह रही लोगों ने तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का शव देर रात बरामद किया गया। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।

 बताया जाता है कि गोंगड़ी पर के 4 बच्चे शौच करने के लिए गए थे और सभी लोग  नदी में डूब गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि एक बच्चे को नदी से निकालने में रात भर  गोताखोरों ने  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तब जा कर प्रातः 4 बजे बच्चे का शव बरामद किया गया।

पुल निर्माण के लिए निकाली गई थी मिट्टी

लोगो का कहना है की जिस स्थल पर बच्चे डूबे हैं  वहां से पुल निर्माण के लिए मिट्टी निकला गया था और उसे पुनः भरा नहीं गया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।  दरअसल  गोंगड़ी पर के चारो बच्चे सोएवा नदी में शौच करने के लिए गए थे उसी दौरान एक बच्चे का पावं  फिसल गया और वह गहरा पानी में चला गया उसे बचाने के लिए उसके तीन बच्चे  भी पानी में उतर गए। 

किसान ने बचाई तीन की जान

 जब वह चारों डूबने लगा तो वहीं एक व्यक्ति अपने खेत में काम कर रहे थे और वह उसे डूबते हुए देखकर आनन-फानन में नदी में छलांग लगा दिया और 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया|  लेकिन उसी दरमियान एक बच्चे को गहरे पानी में जाने के कारण उसका पता नहीं चल सका हालांकि भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा नदी में काफी खोजबीन की उसके बावजूद भी निराशा हाथ लगी फिर उन लोगों ने मछुआरे को बुलाकर जाल लगवा कर काफी खोजबीन किया काफी मशक्क्त के बाद आज प्रातः एक बच्चे का शव बरामद किया गया। 

Share This Article