NEWSPR डेस्क।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है पुल : 6 माह पूर्व करोड़ों के लागत से बखरी घाट पर बनी पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। दरअशल अप्रोच पथ बनने के कुछ ही दिनों बाद अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। पुल पर बनी अप्रोच पथ में संवेदक की लापरवाही और मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं कांग्रेस नेता ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए संवेदक पर कार्रवाई की माँग की है।
पहली बारिश में ही ध्वस्त हो रहा नवनिर्मित पुल : नरकटियागंज प्रखण्ड के मनवापरसी पंचायत के बखरी घाट में बलोर नदी पर बना नवनिर्मित पुल का अप्रोच मानसून की पहली बारिश में ही ध्वस्त होने लगा है। इसको लेकर बखरी मदरसा टोला गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पुल के एप्रोच निर्माण में संवेदक के द्वारा घटिया कार्य कराया है। इससे मानसून की पहली बारिश में ही पुल का अप्रोच पथ ध्वस्त होने लगा है। जगह-जगह से अप्रोच पथ धंस गया है।
बलोर नदी का जलस्तर बढ़ने पर हो सकता है बड़ा हादसा : जानकारी के अनुसार बता दे कि यह पुल का एप्रोच का इसी साल मार्च-अप्रैल के महीने में कार्य पूर्ण हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि करोड़ों की लागत से तैयार पुल होने के बावजूद इसके एप्रोच का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया। इससे एप्रोच पथ जगह-जगह से ध्वस्त होकर संकीर्ण हो गया है। लोगों डर सता रहा है कि अगली बार बलोर नदी की जलस्तर बढ़ा तो हो सकता है की अप्रोच पथ पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा। इससे दर्जनों से ऊपर के गाँव का सम्पर्क भंग हो जाएगा
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप : प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि बीजेपी व जदयू के सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा है.पुल निर्माण के कुछ महीनों में ही एप्रोच के जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाना सरकार व प्रशाशन की बड़ी लापरवाही है उन्होने कार्य की गुणवत्ता जांच कराने को लेकर जिला पदाधिकारी से शिकायत की गई है। ताकि समय रहते इसकी मरम्मत व दोषियों पर कार्रवाई हो सके।