नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन लगते ही अचानक सवारी गाड़ी से निकलने लगा धुंआ ,अफरा तफरी का माहौल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कटिहार – बरौनी रेलखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गया. नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मेमू कटिहार – बरौनी 05249 पैसेंजर गाड़ी के पिछले चक्के के पास एका एक धुंआ निकलने के बाद अफरा तफरी की स्थिति हो गयी.

 

धुंआ इतना ज्यादा था कि पूरा नौगछिया रेलवे स्टेशन परिसर धुंए से भर गया . बच्चे महिलाओं और पुरुषों ने ट्रेन रुकने के साथ सुरक्षित स्थान तक जाने के लिये अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाने शुरू कर दी .

 

इस क्रम में कई यात्रि घायल भी हो गए, हालांकि प्रशासनिक स्तर से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पैसेंजर ट्रेन नवगछिया स्टेशन पर खड़ी थी और उप ट्रैक पर आने वाली रेलगाड़ियों को चार नंबर प्लेटफॉर्म से पास दिया जा रहा था. इधर रेल अधिकारियों ने बताया कि इंजन के पिछले पहिये का एक्सल जाम हो गया था. जिसके कारण देर रात समाचार लिखे जाने तक रेलगाड़ी को आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं थी.

 

जिसके बाद स्थानीय स्तर से उक्त रेलगाड़ी के सभी पैसेंजरों को 03245 कैपिटल एक्सप्रेस से गंतव्य जगहों के लिए प्रस्थान किया गया. देर रात तक पैसेंजर ट्रेन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.रेलगाड़ी के चालक मो जियाउद्दीन ने बताया कि धुंआ होने के साथ आपात स्थिति में रेलगाड़ी को रोका गया. जिसके बाद हमने चेक किया तो चक्का लॉक हो गया था. जिसके कारण रेलगाड़ी आगे पीछे भी नहीं हो रही थी.

 

इसके बाद हमलोगों ने टेक्निकल टीम और संबंधित लोगों को मामले की सूचना दी.कार्य प्रगति पर है। यात्री कन्हैया कुमार, मो उमर, अजय कुमार सिंह ने कहा कि पहले से जलने की बू आ रही थी. ट्रेन से धुआँ भी उठ रहा था, हमलोग इंजन के बगल वाले कोच में ही थे. हमलोग काफी डर गए थे,हमलोगों ने देखा कि जैसे ही गाड़ी रुकी तो काफी तेजी से घुआं उठ रहा था.

 

जैसे ही नीचे उतरा तो देखा बोगी के चक्कर में आग लग गई थी आग को बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. कन्हैया ने कहा कि आग की लपटें नहीं दिख रही थी लेकिन धुआं काफी था. निश्चित रूप से अंदर में आग लगी होगी।

Share This Article