नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, फंदे से लटकते मिला शव, हत्या का लगाया आरोप।

Patna Desk

 

दो माह पूर्व ससुराल आयी नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। यह घटना कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। नुआंव बाजार में दो माह पूर्व हुई शादी के बाद दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या करने का आरोप मायकेवाले ने लगाया है। मृतका

नुआंव गांव के नवरत्न लाल राम के बेटे सुजीत कुमार व बरुणा गांव के अनिल के बहन आशा कुमारी के साथ हुई थी। इस मामले में अनिल ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज नहीं देने पर फांसी लगा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर नुआंव थाने की पुलिस मौके प र पहुंची और मामले में जांच पडताल की और जांच पडताल के बाद मृतका के भाई के बयान को दर्ज किया और उसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अनिल ने पन्द्रह हजार रुपये दहेज नहीं देने पर बहन की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों के खिलाफ लगाया है। इसकी जानकारी देते हुए नुआंव थानेदार ने बताया कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article