नवादा गाँव के रहनेवाली सुप्रिया रंजन को गलोरियस कंपनी के द्वारा ब्रांड एंबेसडर का मिला पुरस्कार।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के नवादा पंचायत के नवादा गाँव के रहनेवाली सुप्रिया रंजन को गलोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया और पुर्व में भी 2010 ई. में गलोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड का भी पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया था| जो सुप्रिया रंजन गलोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट कंपनी के द्वारा ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार मिलने पर सुलतानगंज प्रखंड सहित नवादा पंचायत के नवादा गाँव में खुशी की लहर देखी गई| वही नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, सरपंच ममता देवी, जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार, पुर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज पासवान ने सुप्रिया रंजन को गलोरियस कंपनी के द्वारा ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार मिलने पर बुके देकर भव्य स्वागत करते हुए बधाई दिया| साथ ही सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए आशीर्वाद दिए| इस दौरान नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल ने कहा कि सुप्रिया रंजन को कंपनी के द्वारा ब्रांड एमेस्टर का पुरस्कार मिला है इसी तरह नवादा गाँव एंव देश का नाम रोशन करे | इसके लिये आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं व बधाई दिया| और बिहार सरकार के द्वारा बेटी बचाअ व बेटी पढ़ाओ के अभियान के सवाल पर कहा कि सरकार का यह संदेश का परिणाम आज सुप्रिया रंजन ने कर दिखाई है| और समाज एंव देश का नाम रोशन करने की बात कही|

इस दौरान सुप्रिया रंजन ने मिडिया को बताया कि 9 अप्रैल को पटना के एबीआर होटल राजा बाजार में गलोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के डारेक्टर अंजु कुमारी, जज अर्जुन यादव, प्रभात रंजन, डॉक्टर राजेश मेहता के द्वारा ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है| जो कंपनी द्वारा मुझे ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार देने पर यह श्रेय कंपनी के सभी जजमेंट को दिया गया| और आगे का लक्ष्य के सवाल पर कहा कि अच्छे चांस मिलेगा तो कार्य करने की बात कही|

Share This Article