NEWSPR डेस्क। देश मे आज से हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और साठ साल से अधिक के लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो गयी है। वहीं नवादा में भी आज इसकी शुरुआत हो गयी है। बूस्टर डोज लेने के लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है और न ही कोई प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत है।
यह डोज उन्हीं लोगों को दिया जाना है, जिसे वैक्सीन लिए 9 महीने हो गए हैं। नवादा सदर अस्पताल स्थित सभागार भवन में आज से बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावे सभी पीएचसी में इसकी शुरुआत हो गयी है। आज सबसे पहले सदर अस्पताल के डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ को बूस्टर डोज दिया गया। नवादा सीएस और डीआईओ की मौजूदगी में आज से इसकी शुरुआत की गई। नवादा जिले में अगले दो दिनों में बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थी को डोज देने का लक्ष्य रखा गया है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट