नवादा में जमीन विवाद को लेकर चाचा पर भतीजे को जहर देकर मारने का आरोप, पुलिस करेगी छानबीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत के पूर्व मुखिया व चौथा गांव के निवासी मनोज यादव पर भतीजा संजय यादव को चाय में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है। बता दें कि यह आरोप मृतक संजय के साले राजीव रंजन ने लगाया है।

राजीव रंजन ने  बताया कि उनके जीजा झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया में रहते थे। रविवार को चौथा गांव में पैतृक संपत्ति का बंटवारा था। जिसको लेकर वे गांव आए थे। बटवारा के दौरान ही मनोज यादव, कुलदीप यादव व उनके परिवार के अन्य कई लोग मिलकर मेरे जीजा संजय यादव को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। उनकी तबीयत जैसे ही बिगड़ी, आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टर ने चिंताजनक हालत बताते हुए रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने पावापुरी ले जाने को कहा तभी पावापुरी ले जाने के क्रम में ही इनकी रास्ते में मौत हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया जा रहा हैं। बताते चलें कि रविवार को पूर्व मुखिया के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने जमीन की नापी चल रही थी और सभी जमीन का बंटवारा होना था। वहां पर पूरे परिवार जुटे हुए थे और पटवारी की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी है। हालांकि अभी तक स्थानीय पुलिस को परिजन के द्वारा कोई सूचना नहीं दिया गया है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article