नशा मुक्ति दिवस को लेकर भागलपुर में छात्र-छात्राओं व कई संस्थाओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।

Patna Desk

 

भागलपुर एक तरफ जहां अपने सुवे के मुखिया नीतीश कुमार जहां पूरे बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं हर जगह ऑनलाइन अपने उद्गार को लोगों के बीच प्रकट कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भागलपुर में भी कई जगह इसको लेकर नशा मुक्ति दिवस के रूप में कार्यक्रम किए जा रहे हैं, स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कई संस्थाओं के द्वारा भी आज शहर में कई जगह लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाली गई ,नशा मुक्ति दिवस को लेकर भागलपुर में छात्र छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन से निकली जागरूकता रैली रानी लक्ष्मी बाई चौक, आदमपुर चौक होते हुए टाउन हॉल पहुंचकर संपन्न हुई, इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने-अपने हाथों में नशा मुक्ति को लेकर लिखी गई स्लोगन का बैनर हाथों में लिए खूब नारा लगाते दिखाई दिए, नशा मुक्ति दिवस पर लोगों से अपील करते दिखे, भागलपुर के कई वरीय अधिकारियों ने भी इस रैली में हिस्सा लिया और लोगों को नशा से दूर रहने की नसीहत दी लोगों को जागरूक किया ।

Share This Article