नहर में डूबने से युवती की मौत, पानी में कूदने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, लड़की डूब चुकी थी..जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास के डेहरी नगर थानाक्षेत्र के जगजीवन कॉलेज पास समीप शुक्रवार की दोपहर नहर में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। उस वक्त तक युवती की पहचान नहीं हो पाई लेकिन उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। युवती गुलाबी कलर का सलवार और ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जगजीवन महाविद्यालय के गेट के समीप नहर में गिरने की आवाज मिली। घटनास्थल पर मौजूद एक युवक द्वारा नहर में छलांग लगाकर युवती को बचाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण युवक को नहर में गिरी युवती नहीं मिल पाई।

इसके बाद घटना की सूचना डेहरी नगर थाने को दी गई डेहरी नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक युवती की डेडबॉडी को नहर से बाहर निकाला गया। लेकिन अभी तक मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है। मृत्यु युवती का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त करने की पुलिस प्रयास कर रही है। वही युवती खुद से नहर में छलांग लगाई है या फिर पैर फिसलने से उसकी मौत हुई है अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और युवती की पहचान का प्रयास कर रही है।

रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article