नहीं थम रहा अंधविश्वास का खेल, मृत बच्ची को जीवित करने के लिए बुलाया तांत्रिक।

Patna Desk

 

इंसान चांद पे पहुंच गया पर आज भी विज्ञान के इस दौर में उपचार की जगह अंधविश्वास और झाड़-फूंक पर ज्यादा विश्वास करते हैं। इसका नतीजा हमेशा भयावह होता है। ऐसा ही मामला मुंगेर के सदर अस्पताल में उस समय देखने को मिला जब बीती रात सर्प दंश से जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी महादेव मंडल की 12 वर्षीय बेटी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई । इतना ही नही परिजन के द्वार उस सांप को भी डब्बा में बंद कर अस्पताल लाया गया था । पर उसके बाद भी वो बच्ची को डॉक्टरों ने द्वारा नही बचाया जा सका और इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों को शायद डॉक्टर के बात पर यकीन नही हुआ और अस्पताल परिसर में ही एक लखीसराय जिला अंतर्गत कजरा राम तल्ली गांव के विषहरी स्थान के तांत्रिक मनोज पासवान को बुला लिया । अस्पताल परिसर में ही ढोंगी तांत्रिक बच्ची की मृत देह में जान फूंकने का ड्रामा करता रहा। करीब एक घंटे तक अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक करता तांत्रिक।और तांत्रिक के इस तरह के ड्रामा को देखने के लिए वहीं भिड़ जुट गई । तांत्रिक कभी बच्ची के शव पे अक्षत छीटनता,, कभी मंत्र युक्त पानी डालता , कभी डब्बे में बंद सांप पे मंत्र करता तो कभी बच्ची के शव को थपथपा कर उठाने की कोशिश करता । जब काफी देर तक ड्रामा करने के बाद भी बच्ची को जिंदा नही करा सका तो परिजनों को कहा की बच्ची मारे काफी देर हो चुका है इस कारण उसका तंत्र काम नही कर पा रहा है । अब वे लोग बच्ची का दाह संस्कार कर दे। वहीं तांत्रिक ने बताया की उसके पास वो विधा है की वो सांप काटे से मृत व्यक्ति को ठीक कर देता है। इस मामले में काफी लेट हो चुका था। जिस कारण अब कुछ नहीं हो सकता है । इतना सुनते ही परिजनों में।वहां चीख पुकार गूंज गया । पर आश्चर्य तो यह था की अस्पताल परिसर में यह खेल चलता रहा पर अस्पताल प्रबंधन ने इस और ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझा । परिजनों ने बताया की जब देर रात बच्ची से रही थी तो उस समय उसके पैर में सांप ने डस लिया। पर डॉक्टरों के लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई।

 

Share This Article