News PR Live
आवाज जनता की

दलालों के डर के साये में जी रहे है डिप्टी सुपरिटेंडेंट, इसलिए तो है PMCH में दलालों का कब्जा

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NEWSPR DESK- patna– दलालों से डर के साए में जी रहा अस्प्ताल प्रबंधन। जांच के नाम पर हो रहे दलाली को रोकने में असमर्थ हुआ अस्प्ताल प्रबंधन। सूबे के सबसे बड़े अस्प्ताल पीएमसीएच बना दलालों के अड्डा।

 

सूबे के सबसे बड़ा अस्पताल pmch में जांच के नाम पर हो रहे धांधली को रोक पाने के अस्प्ताल प्रबंधन फेल साबित होता दिख रहा है और pmch पारिसर में खुलेआम प्रबंधन को चुनौती देते हुए दलाल का एक वीडियो सामने आया है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

मौजूद दलाल की करतूत कैमरे में कैद होने पर सफाई में कभी भाई का इलाज कराने आए है तो कभी अपना इलाज का हवाला देने लगा हालांकि इस वीडियो से इतना जरूर साफ हो गया की विश्व का सबसे बड़ा अस्प्ताल ही क्यों न बनने जा रहा हो लेकिन दलालों के दबदबा कायम ही रहेगा

 

हालांकि इस मामले को लेकर जब सुप्रिडेंट से बात किया गया तो व्यस्त होने का हवाला देने लगे और जब डिप्टी सुपरिटेंडेंट से ऑफ कैमरा बात किया गया तो पुलिस पर थोप दिया और बताया दलाल पकड़ना पुलिस का काम है ये हम लोगों का काम नही है। और दूसरी बात दलाल यहां के लोकल होते है। इसलिए डरते भी है।

 

इससे अंदाजा लगाया जा सकता की दलालों से डर के साए में जी रहा अस्प्ताल प्रबंधन और इसके कारण खुलेआम दलाल लोगों को बरगला कर अपनी जेब भर रहा है। लेकिन इसे रोकने वाला कोई नही है। अब देखने वाली बात होगी कि खबर चलने के बाद अधिकारी इसपर क्या कार्रवाई करते है।

 

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.