नागरिक अभिनंदन को लेकर मुंगेर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन का मुंगेर के लोगों ने गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत।

Patna Desk

नागरिक अभिनंदन को लेकर मुंगेर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन का मुंगेर के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।वहीं इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे।मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह और आनंद मोहन ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। जहां ललन सिंह ने कहा आंनद मोहन ने उस अपराध की सजा काटी है जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं। तो आनंद मोहन ने कहा की देश भर से राम मंदिर के लिए दान को लेकर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप कहा ये लोग राम मंदिर के नाम पर मिले चंदे से देश भर में बना रहे बीजेपी दफ्तर।

नागरिक अभिनंदन को लेकर मुंगेर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन का मुंगेर के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।वहीं इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे। मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में सभा को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया।वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी पूरे जीवन की व्यथा भी जाहिर की। मुझे वैसे अपराध की सजा मिली जिसमें मेरी कोई संलिप्ता नहीं थी। राजनीतिक विद्वेष के कारण मुझे फंसाया गया। मैनें माफी नहीं मांगी बल्कि न्यायपालिका के आदेश के अनुरूप सजा काट कर वापस आया। उन्होंने बातों ही बातों में मान भी लिया कि आनंद मोहन जी वहीं जाकर बैठे हैं जो लाेग फंसाया था जो लोग सजा करवाया था।उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि युद्ध और प्यार में सब जायज है। ये शब्द मुख्य अतिथि सहित सभी नेताओं के उस बयान को भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया की उन्हें अन्य पार्टी ने फंसाया है। क्योंकि वर्तमान में वे महागठबंधन के ही खेमे में दिख रहे हैं। यह बातें उनके राजनीतिक स्मृति को पूरी तरह पुख्ता करता दिखा। हलांकि वे अपने ही बातों से भटकते भी दिखे। वे संबोधन के दौरान अपने पुत्र व शिवहर विधायक चेतन आनंद को शिवहर सांसद तक बता डाला जो आम लोगों के लिए असहज प्रतीत हुआ। उन्होंने कहा कि हम राजपूत हैं, लड़ते हैं तो ताल ठोक कर और मिलते हैं तो दिल खोलकर। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वासिंग पाउडर वाली पार्टी है। जो उसके साथ होता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं। आनंद मोहन को डॉन की संज्ञा दी गयी जबकि आनंद मोहन वो है जिसके हस्ताक्षर से एनडीए का घोषणा-पत्र 1999 में लागू होता था। देश भर से राम मंदिर के लिए दान को लेकर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप कहा ये लोग राम मंदिर के नाम पर मिले चंदे से देश भर में बना रहे बीजेपी दफ्तर।राम मंदिर निर्माण के लिए जब राजस्थान से आ रहा पत्थर तो देश भर से मंगाई गई करोड़ों ईंट की क्या जरूरत?बीजेपी वालों ने सभी ईंट को बेचा।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आंनद मोहन ने उस अपराध की सजा काटी है जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं। गोपालगंज डीएम जी. कृष्णैया की हत्या मुजफ्फरपुर में होती है और उसके साढ़े बारह मिनट बाद आनंद मोहन की हाजीपुर से गिरफ्तारी होती है। ऐसा कैसे संभव है कि उस समय कोई व्यक्ति साढ़े बारह मिनट में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर पहुंच जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनलोगों ने राज्य में ऐसा कानून बनाया कि कोई यदि किसी स्तर के सरकारी कर्मी की हत्या करता है तो उसे कोई परिहार नहीं मिलेगा और यदि कोई आम व्यक्ति की हत्या करता है तो उसे परिहार का लाभ मिलेगा व उसकी सजा कम हो जाएगी। आम और खास के बीच बनाए गये इस कानून को नीतीश कुमार ने बदला और आनंद मोहन की रिहाई संभव हुई। यदि आनंद मोहन की रिहाई पर हल्ला मचाने वाले देश की चिंता किए होते तो देश बदल गया होता।

Share This Article