नाथनगर विधानसभा के जमुनी पंचायत में जनता के द्वारा नाथनगर विधायक अलीअशरफ सिद्दीकी का किया गया सम्मान समारोह ।

Patna Desk

 

भागलपुर,नाथनगर विधानसभा के जमुनी पंचायत में जनता के द्वारा नाथ नगर विधायक अलीअशरफ सिद्दीकी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति भागलपुर शाखा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे सवाने विधायक अली अशरफ सिद्दीकी को पुष्पगुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति भागलपुर शाखा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हम लोगों को विधायक से आश्वासन मिला है कि जल्द हम लोगों को मूलभूत सुविधाओं में पानी और बिजली मुहैया कराई जाएगी और जिन्हें इंदिरा आवास नहीं मिला है उन्हें भी दिलाया जाएगा इस बात को लेकर ग्रामीणों एवं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई वहीं नाथ नगर विधायक अली अशरफ सिद्धकी ने बताया कि जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं पानी बिजली इन सभी चीजों को जल्द झुग्गी झोपड़ी मैं रह रहे लोगों को मुहैया कराया जाएगा मैं समाज के कल्याण के बारे में सोचता हूं जनता खुश रहेगी तभी मैं खुश रहूंगा कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोग वहां उपस्थित थे।

Share This Article