नाबालिग बच्चे को लेकर मामी हुई गायब, पुलिस ढूंढने में लगी, पिता ने दर्ज की FIR

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर की अनुसूचित आवासीय मध्य विद्यालय में पढ़ रहे एक 14 वर्षीय बच्चे को उसी के मामी द्वारा गायब कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में लापता बच्चे के पिता चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी महेंद्र राम ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि उनका 14 वर्षीय बेटा विशाल कुमार भभुआ स्थित अनुसूचित आवासीय मध्य विद्यालय के कक्षा पांचवीं में पढ़ रहा था।

वह 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे से ही विद्यालय से गुम हो गया। इस बीच जब वह बेटे का हालचाल लेने के लिये विद्यालय के दूसरे छात्रों को फोन किया तो पता चला कि वह दोपहर 2 बजे से ही गायब है। इसके बाद वह स्कूल पहुंचा तो हेडमास्टर और शिक्षक द्वारा बताया गया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उनसे रिश्तेदारों के नंबर मांगा गया। उसने अपने ससुराल का एक नंबर दिया।

जिसपर बात करने पर बताया गया कि वह विशाल की मामी बगाढी रामगढ़ निवासी अनिल राम की पत्नी आरती देवी बोल रही है। जब बच्चे से बात कराने को कहा गया तो उसके सोये होने की बात कहकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया। इसके बाद वह अपने ससुराल पहुचा तो उसकी सास द्वारा बताया गया कि उसके बेटे को लेकर उसकी मामी गुड़गांव चली गयी है। इस मामले में पीड़ित ने बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article