नालंदा के पूर्व सांसद विजय यादव का हुआ निधन,सीपीआई से रह चुके है सांसद।

Patna Desk

 

नालंदा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद विजय कुमार यादव उर्फ विजय यादव के निधन से पूरे नालंदा जिले में शोक की लहर दौड़ गई है, 95 वर्ष की आयु में अपने पैतृक आवास सोहसराय के संगतपर अंतिम सांस ली। पूर्व सांसद विजय यादव काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आपको बता दे की विजय यादव नालंदा संसदीय क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके है।

पहली बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से 1980 में नालंदा लोकसभा से निर्वाचित हुए, दूसरी बार 1984 और 1991 में तीसरी बार संसद का चुनाव जीता। विजय यादव पेशे से अधिवक्ता भी थे। जीवन के अंतिम पड़ाव मे जेडीयू और राजद में भी अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उनके निधन से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा दुःख प्रकट किया है। राजद विधायक राकेश रोशन के अलावे प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव मनीष यादव मनोज यादव समेत कई तमाम दलों के नेताओं ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर इस दुख के घड़ी में सांत्वना दिया।

 

Share This Article