NEWSPR DESK -नालंदा जिला परिषद के विकास के कार्यों में तेजी लाने और धरातल पर उतरने के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव के बाद सदस्यों की बैठक बुलाई गई । जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सदस्यों के बीच 15 एजेंटों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी उपाध्यक्ष नरोत्तम सिंह और उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव शामिल हुए । जिला परिषद सदस्यों ने बारी बारी से अपने क्षेत्र में कमी के बारे में अध्यक्ष और अधिकारियों को जानकारी दी ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद की आमदनी बढ़ाने , अतिक्रमण भूमि को मुक्त कर मैरिज हॉल बनाने, जिला परिषद मार्केट से नियमित किराया वसूली मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। साथ ही पिछली बार की बैठक में लाए गए एजेंडों पर कितना कार्य किया गया इसपर भी चर्चा की गई ।