नालंदा जिले के निवासी बुनकर कपिल देव प्रसाद का सम्मान समारोह किया गया आयोजन।

Patna Desk

 

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा बसवन बिगहा बिहारशरीफ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पद्मश्री के लिए चयनित नालंदा जिले के निवासी बुनकर कपिल देव प्रसाद का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री के लिए चयनित कपिल देव प्रसाद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अस्थावा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि कपिल देव प्रसाद लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं और नालंदा ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है। बावन बूटी कला के लिए पद्मश्री के लिए चयनित कपिल देव प्रसाद अपनी तपस्या, मेहनत एवं कर्मठता के बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि बुनकरों की समस्याओं को वे बिहार विधानसभा में उठाने का काम करेंगे ताकि बिहार के बुनकरों को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर पद्मश्री के लिए चयनित कपिल देव प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बुनकरों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बसवन बिगहा के बुनकरों को सरकार की ओर से बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि यहां का बावन बूटी कला काफी पुराना परंपरा है। यहां से निर्मित परदा देश के राष्टपति भवन में शोभा बढ़ाया करता था। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय, पटना के निर्देशक आशीष कुमार लकरा ने कहा कि खादी को आत्मसात करने की जरूरत है।प्रत्येक व्यक्ति एक एक खादी का कपड़ा इस्तेमाल करता है तो खादी का उद्धार होगा।

Share This Article