नालंदा जिले में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश,कई इलाकों में घुसा पानी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नालंदा जिले में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश के बीच जहां स्थानीय लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं लगातार हुई 1 घंटे बारिश के कारण बिहार शरीफ शहर के पुल पर स्थित मघड़ा मार्केट के पास सड़क फस गया। वही झमाझम बारिश के बीच इलाकों में भी पानी घुस गया।

इस दौरान एसपी आवास में भी बरसात के कारण नाले का पानी घुस गया। दरअसल अस्पताल चौराहा से कुछ ही दूरी पर सदर अस्पताल के पास डीएम आवास एसपी आवास समेत गई वरीय पदाधिकारी का आवास है। बहरहाल लगातार झमाझम बारिश के कारण एक बार फिर स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई और जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जल जमाव किसकी उत्पन्न होने से आने-जाने में भी लोगों को खासा परेशानी हुई। आपको बता दें कि इस बारिश से किसानों को भी फायदा होगा।

 

Share This Article