नालंदा: दो दिनों बाद शुरू हो रही ट्रैफिक लाइट व्यवस्था, अस्पताल चौक से हटाया गया अतिक्रमण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लंबे अरसे के बाद स्मार्ट सिटी के तहत बिहारशरीफ में भी अब यातायात की व्यवस्था में सुधार के लिए और शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए 2 दिनों बाद ट्रैफिक लाइट व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी। ट्रैफिक लाइट व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराने के लिए आज यातायात डीएसपी , नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों और थानाध्यक्षों ने व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान अस्पताल चौक के आसपास के अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया। इस मौके पर डीएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की शुरुआत अस्पताल चौक से की जा रही है। इसके बाद शहर के अंबेर चौक, भरावपर, सोहसराय समेत अन्य जगहों पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट की शुरुआत की जाएगी।

जहां लोगों को जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी। वहीं धीरे-धीरे लोग इसका अनुपालन भी करने लगेंगे। यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों या सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों से फाइन वसूलने की व्यवस्था की गई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article