NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज के पास मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने भीड़ को कम करने के लिए लाठी डंडे चला दिए। दरअसल इस केंद्र पर बेन और एकंगर सराय पंचायत चुनाव का मतगणना कराया जा रहा। वहीं मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जा रहा था मगर सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए प्रत्याशी और उनके काउंटिंग एजेंट बिना जाँच के केंद्र के भीतर जबरन प्रवेश कर गए।
जिसके कारण पुलिस ने मतगणना केंद्र के बाहर उमड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठियां चलाई। जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई बुजुर्ग चोटिल हो गए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ नहीं लगाने, आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने, जैसे कई सख्त आदेश जारी किए गए थे।
बावजूद इसके इसके उनके आदेशों का न तो प्रत्याशियों ने पालन किया और ना ही उनके समर्थकों ने किया। जिससे लोगों का हुजूम नालंदा कॉलेज के बाहर उमड़ पड़ा। पुलिस ने उसी भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा