नालंदा में किरायेदार बनकर आये लुटेरे, लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बने

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में बदमाशों ने लूट करने का एक अनोखा तरिका अपनाया। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की है। यहां किराया लेने के बहाने आए बदमाशों ने घर में सभी सदस्यों को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर मालिकन के करीब एक लाख के गहने लूट कर फरार हो गये।
घर मालकिन ने बताया कि 4 लोग किराया लेने के बहाने आये और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। उन्होंने ये बताया कि इनमे से दो लड़के एक दिन पूर्व भी किराया पर मकान लेने आये थे। एडवांस के तौर पर 500 रुपये भी दिये थे। जब उनसे आधार कार्ड के लिए बात किया गया तो उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद आकर 2 महीने का किराया दे देंगे और उसी समय आधार कार्ड भी दे देगें । और जाते-जाते फोन नंबर भी ले गया था।
घर मालकिन ने बताया कि आज 12 बजे के करीब घर के नीचे से बदमाशो ने फोन किया। जिसके बाद रूम देखने के लिए 2 बदमाश छत पर चढ़ गया। और 2 बदमाश घर के बाहर रह गए । बदमाशों ने घर के सभी कमरों को बाहर से लॉक कर दिया था। गृह मालकिन अकेले छत पर बदमाशों को किराए का रूम दिखा रही थी। तभी एक बदमाश ने उनका मुंह बंद कर दिया और गले में लटका चैन और मंगलसूत्र को छीन कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। छीना झपटी में महिला चोटिल भी हो गयी । बदमाश जाते जाते महिला का मोबाइल भी अपने साथ ले गया। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उनकी बेटी को कुछ अनहोनी की आशंका हुआ। जब उसने नीचे कमरे का गेट खोलने की कोशिश की तो कमरा बाहर से बंद पड़ा था। जिसके बाद सुनंदा भारती की बेटी ने पड़ोस में फोन कर कमरे को बाहर से खुलवाया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
उनका पति बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में कंपाउंडर का काम करते है । घर में पुरुष सदस्य नहीं रहने के कारण बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक घटना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा ।

Share This Article