News PR Live
आवाज जनता की

बिहार पंचायत चुनाव 2021 : कटिहार में भैंस पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे मुखिया प्रत्याशी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पंचायत आम चुनाव 2021 के दौरान कटिहार के चार प्रखंड कुरसेला, डंडखोरा, कटिहार सदर प्रखंड सहित हसनगंज में भी दूसरे चरण में पंचायत चुनाव होने हैं जिसके लिए नामांकन कार्य जारी है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी लाव लश्कर, अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय स्थित नामजदगी का पर्चा दाखिल करने हेतु बने काउंटर पर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वहीं इस दौरान रामपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी आजाद आलम नॉमिनेशन के लिए आने के क्रम में अजब-गजब तरीके से भैंस पर चढ़कर आए और अपनी प्रस्तावक राजेंद्र महाल्दार के साथ अपने नामजदगी का पर्चा दायर किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

मुखिया प्रत्याशी आजाद आलम ने बताया कि हसनगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत आता है जो कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि वह पिछली बार 2016 में भी मुखिया पद के लिए चुनाव लड़े थे और मात्र 225 मतों से पीछे रह गए, यह उनका दूसरा चुनाव है और समर्थकों सहित आम मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। आजाद आलम ने ये भी कहा, कि महंगाई का दौर है और देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं, हम पशुपालक हैं। भैंस पालते हैं, इसका दूध पीते हैं और साथ ही साथ इसकी सवारी भी करते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.