नालंदा में कोचिंग संचालक की पेड़ से बांधकर पिटाई, गाली-गलौज और पिटाई का वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में कोचिंग संचालक की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई है। घटना चण्डी थाना क्षेत्र की है। लालगंज स्थित एमटीसी कोचिंग क्लासेस के संचालक मनीष कुमार को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी गई। उनके ऊपर एक छात्रा को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगा है। करीब 15 की संख्या में लोगों ने लात घूंसे से धुनाई की। गंभीर रूप से जख्मी मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। कोचिंग संचालक के साथ एक अन्य युवक को भी बदमाशों ने पीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
बताया गया कि कोचिंग संचालक को पांच-छह लोग स्थानीय महिला कॉलेज के पास बुलाकर ले गए औऱ वहां पहले से मौजूद दर्जन भर युवकों ने बिना कुछ कहे- सुने पिटाई शुरू कर दी, जिससे वो जख्मी हो गये। चंडी थाने की पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचायी, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि बीते मंगलवार को लालगंज से सटे एक गांव की एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। संदेह कोचिंग संचालक के साथ रहने वाले एक युवक पर था। इस घटना से कोचिंग संचालक आक्रोशित हैं। दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें, थरथरी के द्वारिका बिगहा निवासी नीतीश कुमार ने लालगंज में कोचिंग क्लास खोल रखे हैं।

Share This Article