News PR Live
आवाज जनता की

नवादा में यूरिया के लिये बिस्कोमान में लगी किसानों की लंबी कतारें, लाइन में लगी महिला बेहोश होकर जमीन पर गिरी, होश आते ही फिर यूरीया खरीदने की जदोजहद शुरू

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के अर्चना नगर स्थित बिस्कोमान भवन में मंगलवार को खाद के लिए लाइन में लगी महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। लाइन में खड़ी अन्य महिलाओं के सहयोग से चेहरे पर पानी का छींटा मारकर महिला को होश में लाया गया। बेहोश हुई महिला की पहचान अंधरबाड़ी पंचायत निवासी पुटुस प्रसाद की पत्नी आशा उर्फ प्रभा देवी के रूप में हुई। महिला ने बताई खाद के लिए वह सुबह 6 बजे से भूखी-प्यासी लाइन में खड़ी थी। दोपहर के दो बजे तक अपने बारी का इंतजार करते हुए, वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। होश आते ही महिला पुनः खाद के लिए रोने लगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

खाद लेने आये किसानों ने बताया कि बिस्कोमान में खाद की उपलब्धता की जानकारी मिलते ही लोग रात्रि के तीन बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर देते हैं। बिस्कोमान के कर्मियों का आगमन सुबह के साढ़े नौ बजे होता है। साथ ही बताया कि इफको यूरिया खाद की कीमत 265 रुपये प्रति बोरा है, जो कि बाजार के दुकानों के अपेक्षाकृत लगभग आधा है। कई दुकानदारों द्वारा खाद की किल्लत को देखते हुए कालाबजारी भी करना शुरू कर दिए है। अब किसानों के पास दो रास्ते हैं। किसान चाहे तो जद्दोजहद के साथ लम्बे समय तक लाइन में खड़ा रहकर बिस्कोमान से खाद खरीदे।या फिर दुगने अथवा तिगुने कीमत अदा कर बाजार से खाद खरीदें ।इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिस्कोमान परिसर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने एसआई कृष्ण कुमार वर्मा व एएसआई सोमारी नट के साथ बीएमपी, होमरगार्ड एवं महिला पुलिस की तैनाती की है। जिससे कि किसान लोग बिना हो-हंगामा के खाद लेकर अपने अपने घर चले जाएं। बताते चलें कि पिछले दिनों से खाद की काफी किल्लत चल रही थी। सोमवार से बिस्कोमान में खाद का वितरण किया जा रहा है। बिस्कोमान मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि अब किसानों को खाद की किल्लत नहीं होगी। हालांकि मशीन के ठीक ढंग से काम नहीं कर पाने की वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अनुमण्डल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि एक मशीन रहने के कारण कृषकों को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.