नालंदा में चल रहा जनसंपर्क अभियान, प्रत्याशी कर रहे डोर टू डोर कैंपेन, पक्ष में वोट करने की कर रहे अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी एवं उनके निवेशकों के द्वारा अपने अपने इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को वार्ड नंबर 50 के प्रत्याशी सावो देवी के निवेदक देवीलाल यादव के द्वारा शाहबाजपुर बिजवान पर लंगडिया विगहा और कोसुक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान प्रत्याशी के निवेदक देवीलाल यादव के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन करते हुए अपने पक्ष में वोट अपील की। वही इस दौरान निवेदक देवीलाल यादव ने कहा कि हमारा यह इलाका पहले पंचायत में था। पहली बार इसे नगर निगम में शामिल किया गया है। यह इलाका जब पंचायत क्षेत्र में था तो पिछले कई वर्षों में इस इलाके में मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं किया गया। इस इलाके में पेयजल और सड़कों की हालत काफी खराब है, जबकि उस वक्त स्थानीय मुखिया ने हर घर स्वच्छ पानी और हर गली को चमकाने की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन हमें आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हो रहा है। जनता सिर्फ और सिर्फ इस इलाके में अपने जनप्रतिनिधियों से विकास ही चाहती है। इसीलिए हमने भी इस बार वार्ड नंबर 50 की जनता से यह वादा किया है कि आप साबो देवी को बहुमूल्य वोट देकर चुनाव में जिताने का काम करें और मैं अपने वादे पर कायम रहकर इस इलाके का विकास कर लूंगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article