NEWSPR डेस्क। नालंदा में लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेश प्रसाद ने लोजपा के आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी दी। वो पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत होगी। ये यात्रा 2 महीने तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 2 महीने के अंदर चरणबद्ध तरीके से हर एक जिले में गांव-व और कस्बों कस्बों में जाकर लोगों से आशीर्वाद लेने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नालंदा जिला भी आगामी आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इस आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पार्टी को तोड़नेवाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा।
इस दौरान नरेश प्रसाद ने पशुपति पारस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पशुपति पारस चिराग पासवान पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। साथ ही कहा कि पशुपति पारस उनकी ओछी राजनीति की मानसिकता को दर्शाता है। अगर इसी सोच के साथ पशुपतिनाथ पारस जाने का काम करते हैं तो लोग उनके ऊपर हंसने का काम करेंगे। कहीं से भी उनकी यह सोच को लोग सही नहीं कहेंगे।