नालंदा में नशे की हालत में पकड़े गए 10 शराबियों को डीएसपी ने दिलायी शपथ, 5 लीटर चुलाई शराब के साथ दबोचा था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पटेल कॉलेज के पास 10 शराबी को गिरफ्तार किया है। सभी नशेड़ियों को जेल भेजने से पहले डीएसपी ने जीवन में शराब का सेवन न करने की शपथ दिलायी। बिहार का यह पहला मामला है, जब पकड़े गए शराबियों ने भविष्य में शराब नहीं पीने की शपथ डीएसपी के समक्ष लिया ।

सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर बिहार थाना पुलिस ने पटेल कॉलेज के पीछे रेड कर शराब का सेवन कर रहे 10 शराबियों को नशे की हालत में 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच में सभी का नशे में होने की पुष्टि हुई। सभी आरोपियों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article