नालंदा में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन, जहरीली शराब मामले को लेकर छानबीन, नहीं मिला शराब और सुराग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पिछले जनवरी महीने में बिहारशरीफ के सोहसराय थाना इलाके के पहड़तल्ली और छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब से हुए 11 लोगों की मौत के करीब 9 माह बाद जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग, डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और उत्पाद अधीक्षक द्वारा किया गया।

भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ पहड़तल्ली इलाके के एक एक घरों की सघन तलाशी ली गयी। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्योहारों और जहरीली शराब जैसी कांडों का यहां पूर्णवृति ना हो इसके लिए समय-समय पर इन इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। और स्थानीय लोगों से इलाके के बारे में जानकारी हासिल की जाती है।

मामले को लेकर शक होने पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है। हालांकि छापेमारी के दौरान कहीं से भी शराब की बरामदगी नहीं हुई। मगर करीब 2 घंटे तक अधिकारी पसीना बहाते रहे पर कुछ बरामद नहीं हुआ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article