NEWSPR डेस्क। बीजेपी नेता की दबंगई : नालंदा में एक बीजेपी नेता की दबंगई सामने आया है। घटना बिहारशरीफ के दीपनगर थाना इलाके की है। यहां नवीनगर गांव में बीजेपी नेता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक शिक्षक और उसके परिवार के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि उसने घर में घुसकर पहले शिक्षक और उसकी पत्नी को पीटा, फिर एक किरायेदार के साथ भी मारपीट की। घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीपनगर थाना में दर्ज हुआ मामला : इस संबंध में पीड़ित के भाई के द्वारा दीपनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। दर्ज कराए गए शिकायत में सुबोध कुमार ने बताया है कि उनका भाई अमन कुमार दीपनगर के नवीनगर में किराए के मकान में रहता है। शिक्षक विगत कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था, और बैठक में भी इसी बात को लेकर वाद विवाद भी हुआ था। इसी को लेकर उनके साथ मारपीट की गई है। शिक्षक के भाई ने बताया कि बीजेपी नेता कुछ लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर घर पहुंचे और दोनों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच-बचाव में आए अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की।
बीजेपी नेता ने आरोपों को बताया बेबुनियाद : वहीं इस संबंध में भाजपा नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि दीपनगर इलाके में कई ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जहां पर शिक्षक के द्वारा ही गुरु और शिष्य के रिश्ते को धूमिल किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए सभी शिक्षकों की एक बैठक बुलाई गई थी ताकि किसी तरह से इसे रोका जा सके क्योंकि इससे समाज पर भी असर पड़ रहा है।