नालंदा में मेयर और उप मेयर पद के लिए किया गया नामांकन, जानिए किसने कहां से भरा पर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को भी दिग्गजों का नामांकन का सिलसिला जारी रहा कार्यालय खुलते ही समर्थकों और प्रत्याशियों का हुजूम नामांकन को लेकर उम्र पड़ा। आपको बता दें कि बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद पर सुनील साव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं उप मेयर पद के लिए कल्लू मुखिया की पत्नी नीतू देवी ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं वार्ड नंबर 50 से वार्ड पार्षद पद के लिए साबो देवी ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया।

रहुई नगर पंचायत से मनोज चौधरी ने भी मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया जबकि वार्ड नम्बर 10 से वार्ड सदस्य पद के लिए मनीष कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों का फूलों की बौछार कर भव्य स्वागत किया। वही इस मौके पर निवेदक कल्लू मुखिया ने कहा कि इस बार बिहार शरीफ नगर निगम में ना जात न पात की राजनीति होगी सिर्फ और सिर्फ विकास की बात होगी।

इसके पूर्व नीतू देवी जिला परिषद पद और मुखिया पद को भी सुशोभित कर चुकी है इस चुनाव में मेरा बस एक ही मुद्दा है जात पात और धर्म की राजनीति जो नगर निगम में किया जा रहा है इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकना है नगर निगम अंतर्गत सरकार का जो भी विकास का गाइडलाइन रहेगा उस गाइडलाइन के हिसाब से विकास का काम पूरा किया जाएगा। वहीं वार्ड नंबर 50 के निवेदक देवी लाल यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 50 पिछले 30 सालों से विकास की रोशनी के लिए तरस रहा है।

इस बार वार्ड नंबर 50 की जनता साबो देवी को वार्ड कमिश्नर के रूप में देखना चाहती है ग्रामीणों के अनुसार आज तक नली गली की समस्या जलजमाव की समस्या पेंशन की समस्या समेत तमाम ऐसी समस्याएं हैं जो जस की तस बरकरार है। रहुई नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे मनोज चौधरी ने कहा कि आज वर्तमान परिवेश में जनता के बीच जातीय संघर्ष का एक बहुत बड़ा दीवार खड़ा हो चुका है रहुईं के अंदर अशांति का माहौल है जिसके कारण लोग असुरक्षित महसूस करते हैं आज भी गुंडाराज कायम है इसको दूर करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article