नालंदाः राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार पर करारा हमला किया। नालंदा जिले में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली का आयोजन कर सरकार को घेरने की कोशिश की।
नालंदा जिला के परवलपुर इस्लामपुर और बिहार शरीफ में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने परवलपुर राजद नेता मनोज यादव और इस्लामपुर राजद नेता महेंद्र यादव की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली निकालने से पहले सभी राजद कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव व युवाध्यक्ष विजय मुखिया ने कहा कि बिहार में लगातार महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिससे पूरा देश का नौजवान और आम जनता पूरी तरह से जूझ रहे हैं।
महज 20 दिन के अंदर में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिससे पूरे देश की जनता हलकान है। सभी जनता पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। इसी के विरोध में हम लोग आज साइकिल मार्च निकालकर सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर समय रहते डीजल और पेट्रोल और महंगाई में पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाला विधानसभा चुनाव 2020 में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। वही इस्लामपुर के राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र यादव ने कहा पार्टी मुख्यालय के इस साल राजद स्थापना दिवस के मौके पर डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, कोरोना वायरस के प्रति सरकारी की कथित नाकामी जैसे मुद्दों के खिलाफ़ इस्लामपुर की सड़कों पर राज्यव्यापी साइकिल जुलूस निकालकर लोगों की बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। उन्होंने कहा कि सूट बूट और जुमला छोड़कर राजद की डोर में ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और विकास की राह पर चलेगा।
ऋषिकेश