नालंदा में 3 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, 101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागनबीघा के ग्राम रक्षा दल छठपूजा समिति देवनागरी मोरा तालाब कमेटी की ओर से इस साल भी तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 13 जुलाई को मोरातालाब छठघाट से 101 महिलाओं ने सर पर कलश लेकर पूरे मोरातालाब पंचायत में कलश यात्रा निकालकर भ्रमण किया। 14 जुलाई को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और 15 जुलाई को विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।

ये जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कुंदन सिंह ने कहा कि गांव में सुख शांति और भक्तिमय का वातावरण बना रहे इसके लिए हर साल की तरह इस साल भी है ग्रामीणों की मदद से यह तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से धर्म को जागृत किया जाता है सभी हिंदू धर्म के लोगों को पुनः जागृत करना और धर्म की ओर अग्रसर करना है। वर्तमान में जो कोरोना काल चल रहा है उसकी मुक्ति के लिए भी इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Share This Article