News PR Live
आवाज जनता की

पटना उत्पाद विभाग में गिरफ्तार शराब तस्कर से पैसा लेकर छोड़ने का चल रहा है खेल, जानें पूरा मामला

गिरफ्तार शराब तस्कर को रातभर हाजत में रखकर बदल दिया एफआईआर

- Sponsored -

- Sponsored -

उत्पाद विभाग के कर्मियों का खेल का कच्चा चिट्ठा आया सामने

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद यहां एक से बढ़कर एक शराब के मामले सामने आ रहे हैं। पटना उत्पाद विभाग के लोग भी एक से एक कारनामे कर रहे हैं। पुलिसवाले और कई सरकारी कर्मियों के लिये शराबबंदी कमाने का एक जरिया बन गया है। पटना से कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है। इस बार उत्पाद विभाग का काला चिट्ठा खुला है। यहां पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ने का खेल चल रहा है।

उत्पाद विभाग के कर्मियों के खेल का कच्चा चिट्ठा सामने आया है जो हैरान करनेवाली है। गिरफ्तार शराब तस्कर को रातभर हाजत में रखा, फिर FIR ही बदल दिया गया। सरकार के मद्यनिषेध नीति का पदाधिकारी धज्जियां उड़ा रहें है। 15 अप्रैल 2021 को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से विक्की कुमार और युवराज सिंह को किया गया था। उत्पाद विभाग की टीम ने 80 हजार लीटर देसी शराब के साथ दोनों को पकड़ा था। दारोगा रोजी, सिपाही अजित कुमार, सुजीत कुमार, शाषिऋषि, रमाकांत की टीम ने इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। बरामदगी शराब का उत्पाद दारोगा रोजी ने सीजर बनाया था। साथ ही सीजर कागजात में पुलिस वाले गवाह बने थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

गिरफ्त में आये दोनों तस्करों का सबसे पहले कोरोना जांच कराया गया था। हालांकि कोरोना जांच के बाद उत्पाद कर्मियों ने FIR ही बदल दिया। विक्की कुमार को तो जेल भेज दिया गया, लेकिन दूसरे अपराधी को पैसे लेकर छोड़ दिया गया। यही नहीं 60 दिन बाद भी कोर्ट को चार्जशीट नहीं सौंपी गई । चार्जशीट नहीं मिलने पर कोर्ट ने तस्कर को जमानत दे दिया। आपको बता दे 60 दिनों के अंदर चार्जशीट भेजने का प्रावधान है। उत्पाद कर्मियों पर पैसे लेकर ये सभी खेल करने का आरोप है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.