नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के चुनाव में 152 वोटर लाकर विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार बने अध्यक्ष।

Patna Desk

 

 

नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के चुनाव में 152 वोटर लाकर विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार अध्यक्ष बन गये है। अमरेंद्र कुमार 107 वोट लाकर रनर रहे। इस प्रकार जितेंद्र कुमार ने पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को 45 वोट से मात दी। अध्यक्ष व व निदेशक मंडल के चुनाव के लिए लिए दिन भी गहमागमी बनी रही। कुल 263 में से 262 वोटरों ने मतदान किया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के दवेदार श्रम कल्याण केंद्र में मोर्चा बनाकर डटे रहे। यही से प्रत्याशी के लोग गोलबंदी करते रहे। देर शाम तक चली मतगणना के बाद एआरओ सह बीडीओ अंजन दत्ता ने परिणाम की घोषणा की।

चुनाव में विजय होने की सूचना के बाद श्रम कल्याण के मैदान में जुटे अध्यक्ष के समर्थक जितेंद्र कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते रहें। अध्यक्ष के साथ ही उनके गुट के कई सदस्यों ने निदेशक मंडल में जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार पुन:निर्वाचित होकर अपनी सीट बरकरार रखी। वे 148 वोटर लाकर विजय रहे। रवींद्र प्रसाद को 114 मत मिले। इस प्रकार पंकज ने 34 वोट से मात दी। वही इस जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सहकारिता बैंक के अंदर अव्यवस्था को सुदृढ़ करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Share This Article