नाव हादसे पर भड़के चिराग पासवान, कहा जिम्मेदार राज्य सरकार।

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर नाव हादसे में अब भी शवो की खोजबीन की जा रही है, वही पीड़ित परिजनों मिलने पहुंचे चिराग पासवान, इस दौरान उन्होंने इस घटना का जिमेदार राज्य सरकार को ठहराया. साथ ही घटना के दिन सीएम नीतीश का मुजफ्फरपुर के skmch me कार्यक्रम था लेकिन नाव हादसे की जानकारी होने के बाद भी सीएम का घटनास्थल पर नही आना इसको लेकर भी चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला.

आपको बता दें की बीतें गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में लोगो से भरा एक नाव पलट गया था जिसमे कई लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई जबकि कई लोगो को बचाया गया, वही इस घटना में 12 महिला पुरुष और बच्चे लापता हो गए थे, जिसमे कुछ का शव तो बरामद हुआ लेकिन अब भी कई लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है.

एलजेपी (रात) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा की जो पिछले 75सालो से इस गांव का हाल रहा है क्या आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा, बच्चे नाव से ही उसपार आते जाते रहेंगे? साथ ही कहा की यहां के लोगो का जायेज मांग है यहां पुल का निर्माण होना चाहिए, इसको लेकर मै लिखित रूप से मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से पुल निर्माण को लेकर मांग करूंगा.

Share This Article