NEWSPR डेस्क। आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बिएमपी 3 के डीएसपी बीके रावत के ठिकानों पर छापा मारा है। निगरानी विभाग के डी एस पी राजीव चन्द्र और विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में बोधगया कार्यलय मे छापेमारी कर रही है।
आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने केस दर्ज किया था। इसके बाद निगरानी ब्यूरो को कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद धावा दल ने डीएसपी के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3, पटना के दिनकर गोलंबर और राजा बाजार स्थित ठिकानों पर भी रेड चल रही है।
बताया जा रहा है कि डीएसपी विनोद कुमार रावत ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से संपत्ति दर्ज की है विनोद कुमार रावत का विवादों से पुराना नाता रहा है। लगभग दो घंटे के जांच के बाद निगरानी विभाग कि टीम ने बताया कि सर्च के दौरान डी एस पी के बोधगया कार्यालय से किसी भी तरह कि संदिग्ध वस्तु या कागजात नहीं पाए गए।