निजी दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट से मर्माहत हुए राजद के जनप्रतिनिधि, कहा- प्रकाशित हुई खबरों का जल्द करें खंडन वरना करूंगा मानहानि का केस।

Patna Desk

 

भागलपुर रेलवे की जमीन अतिक्रमण कर रहे दर्जनों लोग ट्रैक किनारे की मिट्टी काटकर घर बना रहे थे मिट्टी कटने से ट्रैक का हिस्सा कमजोर हो रहा था इसको लेकर ट्रैक किनारे अवैध रूप से घर बना कर रह रहे लोगों पर रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है इसी बाबत एक खबर काफी चर्चा में आ रहा है. … एक निजी दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट से तंग आकर राजद के झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर गुप्ता काफी मर्माहत हैं, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक प्रतिष्ठित अखबार में मेरे बारे में दलाल बताते हुए गरीबों से पैसा ऐठने का काम करने का प्रॉपर्टी डीलर मुझे बताया गया है, अखबार की खबरों में यह भी साफ तौर पर लिखा है कि मैं जमीन दिलाने की बात कह कर गरीबों से पचपन सौ रुपये करके पैसे लिया हूं इतना ही नहीं रजिस्ट्री के दौरान विशेष राशि भुगतान करने की भी बात लिखी गई है, इस खबरों का खंडन करते हुए शंकर गुप्ता ने साफ तौर पर कहा कि मैं अभी तक 500 से अधिक लोगों को जमीन दिलाया हूं जिसके एवज में कभी भी पांच पैसा किसी से नहीं लिया हूं मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है यह कहीं से सही नहीं है… साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित अखबार अगर इस तरह की बेबुनियाद खबरों को चलाएंगे तो यह सही नहीं है. ..इस खबर का खंडन करते हुए उन्हें फिर से प्रकाशित किया जाए वरना मैं अखबार और उनके पत्रकार पर मानहानि का केस करूंगा, वही जिन महिलाओं से पैसे लेने का आरोप खबरों में लिखा गया है वही महिलाएं साफ तौर पर कहते दिख रही हैं कि हमलोग किसी भी तरह की राशि शंकर गुप्ता को नहीं दी हूँ.अब देखने वाली बात यह होगी कि अखबार में प्रकाशित विषय कहां तक सत्य है और इसके खंडन पर क्या खबर प्रकाशित होती है.

Share This Article