
सुमन शर्मा
कटिहार। जिला के समेली प्रखंड क्षेत्र के बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति इकाई समेली के द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए समान काम समान वेतन और सेवा शर्त की मांग को लेकर बरारी विधायक नीरज कुमार को उनके आवास पर शिक्षक समूह ने एक ज्ञापन सौंपा।

वहीं नियोजित शिक्षकों की प्राथमिक मांग राज्य कर्मी का दर्जा व समान काम समान वेतन सेवा शर्त है। जिसके तहत वह अपनी सेवा पूर्णता शिक्षा विभाग के अधीन रखते है। इसके बावजूद भी नियोजित शिक्षक ने कहा कि राज्य सरकार से हताश व निराश हैं। आखिर सरकार शिक्षकों को राज्यकर्मी घोषित करना क्यों नहीं चाहती। वही बरारी विधायक नीरज कुमार ने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए सदन में उठाने की बात कही।