नियोजित शिक्षको को अब पांच बार साक्षरता परीक्षा देने का मौका,3 ऑनलाइन और 2 लिखित परीक्षा।

Patna Desk

 

 

नियोजित शिक्षको के लिए प्रेसवर्ता कर सभी जानकारी विजय चौधरी ने दी -नियोजित शिक्षकों को धैर्य रखने को कहा था, सरकार ख्याल रखेगी, कुछ संगठनों ने आंदोलन को स्थगित भी किया. उनकी जो कठिनाईया थी, उसमें मुख्य रूप से सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होने की बात थी, बहुत शिक्षकों को ऑनलाइन एग्जाम देने में दिक्क़त थी, उनकी ऑफलाइन यानि लिखित परीक्षा की मांग थी। हमलोग ये निर्णय ले रहे हैं हो शिक्षक ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना चाहते हैं उनका ख्याल रखते हुए, अभी जो 3 ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, इसके अलावा दो ऑफलाइन परीक्षा भी लेंगे। इस तरह 5 अवसर उपलब्ध होंगे।

हम शिक्षकों से अपील करते हैं कि आप अध्यापन में रूचि लें ।

मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षकों से अपील किया है कि वे धैर्य रखें और किसी बहकावे में नहीं आएं। कुछ लोग अपना हित साधने के लिए उन्हें उकसा सकते हैं। सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी। हाल के दिनों में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है तथा सुदूर इलाके के विद्यालय भी पूरे समय तक चलते हैं। इससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था में बिहार वासियों का भरोसा बढ़ा है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

Share This Article