निर्माणाधीन हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों के साथ हथियार से लैस 20 से 25 बदमाशों ने बेरहमी से की पिटाई

Patna Desk

 

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया भतोड़िया चौक के समीप निर्माणाधीन होप हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों की हर्वे हथियार से लैस 20 से 25 बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में तीन सुरक्षाकर्मी के जख्मी होने की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।गार्ड का कहना है कि कंझिया निवासी अजय इंडेन के मालिक अजय भारती और उनके सीआरपीएफ साढू 20 से 25 गुंडों को लेकर आए और मारपीट करने लगे सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज अरविंद आनंद ने मधुसूदनपुर थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अरविंद ने कहा कि यह सब थानेदार की शह पर हो रहा है आरोपियों को थानेदार का संरक्षण प्राप्त है उन्होंने बताया कि गार्ड के साथ पहले भी मारपीट हुई थी 24 अप्रैल को गार्ड लालू यादव ने आवेदन भी दिया था, पर थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की। वही मधुसूदनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया की मारपीट की घटना हुई है। 24 अप्रैल की घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे कोई लिखित आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ है। आरोप बेबुनियाद है।

Share This Article