निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस ने अपनी तैयारियां की तेज

Patna Desk

 

आगामी लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई में शनिवार को हरदेव भवन में एक व्यापक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्तर, अनुमंडल स्तर और सभी थानों के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए। अशोक मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी चुनावी गतिविधियों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों को पहले ही चिह्नित कर लिया गया है। इन क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की जाएगी। साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और किसी भी तरह की अशांति फैलने न दें।

नालंदा पुलिस चुनावी तैयारियों के तहत सभी आवश्यक कदम उठा रही है ताकि मतदाता निर्भीक होकर वोट डाल सकें। पुलिस का लक्ष्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है।

 

Share This Article