NEWSPR DESK -नीट पेपर लीक के बाद लगातार राजनीतिक बयान बाजिया तेज है। कभी बीजेपी तो कभी राजद एक दूसरे पर प्रहार करती नजर आ रही है।इस बीच आपको बता दें कि विजय सिंहा ने जहां तेजस्वी यादव पर बड़े इल्जाम लगाए है तो वहीं अब तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा के बयानों के बाद यह कह दिया कि जल्द ही यह खुलासा किया जाए कि आखिर नीट परीक्षा में पेपर लीक किसने किया है नहीं तो हम इसका खुलासा करेंगे।
वहीं उसके बाद आब विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा पलटवार किया है बता दें की तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा ने कहा कि वह प्रशासन को धमका रहे है उन्होंने तेजस्वी यादव को ब्लैकमेलर तक बता दिया।उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए यह तक कह दिया कि 24 घंटे के अंदर साक्षय सबके सामने लेकर आए डराना धमकाना बंद करें. पत्रकारों से बात करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि “तेजस्वी यादव अधिकारियों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं. संवैधानिक पद पर बैठे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी प्रशासन को धमकी और लोगों के बीच उन्माद पैदा करने की मानसिकता के साथ फोटो और वीडियो के साक्ष्य के आधार ब्लैकमेलर की तरह डराने और धमकाने का काम न करें. ऐसी भाषा आपराधिक मानसिकता का सूचक है.”