NEWSPR DESK- नीट पेपर लीक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। विजय कुमार सिन्हा ने दावा करते हुए इस पेपर लीक को तेजस्वी यादव के मामले से जोड़ दिया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पर्सनल सैक्रेटरी प्रीतम कुमार का इस मामले से सीधा संबंध है। वहीं इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया गया है।
विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि तथ्य छिपाने के आरोप में एनएच गेस्ट हाउस बुकिंग के मामले में पथ निर्माण विभाग ने अधीक्षण अभियंता (एनएच) उमेश राय, बुकिंग प्रभारी जेई धर्मेंद्र कुमार धर्मकांत व आफिस कर्मी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनएच गेस्ट हाउस में कमरों की बुकिंग के लिए तेजस्वी यादव के आप्त सचिव ने चार बार फोन किया। प्रदीप कुमार को प्रीतम ने पहली बार एक मई को फोन किया गया। प्रदीप ने इसे पहले अनसुना कर दिया।
इसके बाद चार मई को सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरे की बुकिंग का मैसेज 4 मई को किया। तीन बार फोन भी किए। इसके बाद प्रदीप ने प्रीतम कुमार के मैसेज को एनएच गेस्ट हाउस के प्रभारी धर्मेद्र कुमार धर्मकांत को फारवर्ड कर दिया। धर्मेंद्र ने बिना आवंटन के कमरे उपलब्ध करा दिए।