NEWSPR DESK – मुंगेर के बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव को लिया आड़े हाथ । कहां राजद तो भ्रष्टाचार से ही पैदा किया है । तेजस्वी यादव का जन्म ही भ्रष्टाचारी के गोद मे हुआ है। यह जालसाजी राजद के द्वारा किया गया केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए । जांच चल रहा है जो भी दोषी होगें वे बक्से नही जायेगें ।
नीट पेपर लीक मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक करण हो गया है । नीट पेपर लीक मामले में मुंगेर बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने राजद और पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव पे कड़ा जुबानी प्रहार करते हुए नीट पेपर लीक मामले में गोधरा से पकड़ाया सिकंदर यादव कनीय अभियंता से यह स्पष्ट और प्रमाणिक है की तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार के नाम से अलॉट करवाया गया है अनुशंसा उन्ही के द्वारा हुआ है । राजद की यह साजिश है। राजद तो भ्रष्टाचार से ही पैदा लिया है । तेजस्वी यादव का जन्म भ्रष्टाचारी के गोद में हुआ है । उनका लालन पालन भी भ्रष्टाचारी के गोद में हुआ है । भ्रष्टाचार करना उनका आदत है । सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है । केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों को उकसाया जा रहा है । सच्चाई सबके सामने आ गया है जांच चल रहा है दोषी बख्सा नही जायेगा। साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट के साथ फोटो विरल मामले में भी कहा की राजनीतिक लोगों के साथ कोई भी बैठ के फोटो खिंचवा सकता है पर अब तक ये यह साबित हुआ की राजद के द्वारा यह सोची समझी साजिश है सरकार को बदनाम करने के लिय । पेपर लीक करने में राजद के लोगों का हाथ है। उसपे कार्रवाई किया जाएगा